आजसू ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

The Ranchi News
3 Min Read

रांची-अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा के नेतृत्व में राज्य के मुख्यमंत्री का पुतला दहन रांची के फिरायालाल चौक में किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक )द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा की साइंस और हिंदी की प्रश्न पत्र लीक होना अति दुर्भाग्यपूर्ण बताया है उन्होंने कहा कि छात्रों को भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रही है राज्य में कोई भी परीक्षाएं आयोजित होती है तो प्रश्न पत्र लीक हो जाता है दसवीं की विज्ञान और हिंदी की परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होना यह राज्य सरकार और झारखंड एकेडमिक काउंसिल (jac )की विफलता का परिचय है जो विद्यार्थी इतनी मेहनत से परीक्षा की तैयारी करते हैं और जब परीक्षा चलती है तो प्रश्न पत्र टेलीग्राम और अन्य social वेबसाईट के माध्यम से लिक कर दिया जाता है और छात्रों के भविष्य 350 रुपया में बेच दिया जाता है ये छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं है तो क्या है ?आप देखेंगे की JAC की अध्यक्ष उपाध्यक्ष की नियुक्ति में काफी देरी की गई जिसके कारण आठवीं और नवी की परीक्षा को रद्द किया गया और जब 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों में भी परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी तब राज्य सरकार जाकर आनन – फानन में जैक अध्यक्ष की नियुक्ति की और अब यह देखने को मिल रहा है कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की प्रश्न पत्र लीक हो गई ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राज्य सरकार और झारखंड एकेडमिक काउंसिल यहां के छात्र-छात्राओं के लेकर गंभीर नहीं है उनके भविष्य के साथ मनमाने तरीके से खिलवाड़ कर रही है आजसू इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेगी झारखंड एकेडमिक काउंसिल और राज्य सरकार से आजसू मांग करती है कि अभिलंब इस परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले को एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी सीबीआई (CBI) से इस पूरे प्रकरण को जांच कराया जाए और दोषी को पकड़ कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की प्रवृत्ति दुबारा न हो पाए ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा,चेतन प्रकाश, अजित कुमार, ज्योत्सना केरकेट्टा,जमाल गद्दी, राजेश सिंह,पवन सिंह ,सक्षम झा, तौफीक एरिक, यस साहू सचित रंजन, अभीत कुमार,आर्यन केसरी, हर्ष लोहरा,पीयूष सिंह,दीपक कुमार,अंजू तिर्की, ,,कृष लिंडा, आयुष लिंडा,सावन कुमार, दयान हबीब,ताबिश अली इत्यादि लोग उपस्थित थे।

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *