हेमंत कैबिनेट के 11 मंत्रियों को स्मार्ट सिटी में नया बंगला आवंटित, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की रहेंगी बंगला संख्या- 2

The Ranchi News
1 Min Read

Ranchi : झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को स्मार्ट सिटी में बना नया बंगला आवंटित कर दिया गया है. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. विभाग ने यह कहा है कि आवंटित आवासीय भवन, आवासीय परिसर में किसी भी प्रकार का निर्माण एवं परिवर्तन बिना अनुमति के नहीं किया जा सकता है. वहीं, पहले से किसी मंत्री को कोई आवास आवंटित है तो वह स्वत: अब रद हो जायेगा. जारी आदेश के अनुसार वित मंत्री राधाकृष्ण किशोर को बंगला संख्या-3, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरूआ को बंगला संख्या-8, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछ़डा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा को बंगला संख्या-7, श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव को बंगला संख्या- 11, स्कूली शिक्षा साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन को बंगला संख्या-10 स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को बंगला नंबर चार, जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन को बंगला नंबर-6 , ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को बंगला संख्या-9, पेयजल एवं स्वचछता मंत्री योगेन्द्र प्रसाद बंगला संख्या-5, नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार को बंगला संख्या- 1, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को बंगला संख्या- 2 आवंटित किया गया है.

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *