जैक पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करवाये सरकार : आजसू

The Ranchi News
2 Min Read
  1. झारखंड बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक पर संजय मेहता ने की कड़ी निंदा
  2. उच्चस्तरीय जांच और सख्त कार्रवाई की जाए: संजय मेहता
  3. इस्तीफ़ा दे जैक अध्यक्ष : ओम वर्मा

Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) 10वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में आजसू नेता संजय मेहता ने गहरी चिंता व्यक्त की है. आजसू पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस कर इसे शिक्षा तंत्र पर गहरा प्रहार बताया है. संजय मेहता ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए मजबूत रणनीति बनानी चाहिए. उन्होंने सरकार से शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पारदर्शी परीक्षा प्रणाली लागू करने की मांग की. वहीं छात्र संघ के अध्यक्ष ओम वर्मा ने इस मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की.

मेहनती विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं

संजय मेहता ने कहा कि पेपर लीक घोटाला झारखंड की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा धब्बा है. मेहनती विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है, जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है. राज्य में शिक्षा माफिया का बोलबाला बढ़ता जा रहा है और प्रशासन इसे रोकने में असफल साबित हो रहा है. ऐसे में छात्रों का भविष्य अंधकारमय में जा रहा है.

पेपर लीक सिस्टम की गंभीर खामियों को उजागर करता

आजसू नेता ने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में केवल परीक्षा रद्द कर देना समाधान नहीं है, बल्कि जिम्मेदार लोगों को पहचान कर उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए. कहा कि पेपर लीक की घटनाएं दर्शाती हैं कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) और शिक्षा विभाग में सख्त निगरानी का अभाव है. यह सिस्टम की गंभीर खामियों को उजागर करता है.

 

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *