नागा बाबा के भेष में छिनतई करने वाले 6 ठग गिरफ्तार

The Ranchi News
2 Min Read

रांची: दिनांक 23.03.2025 को अनगड़ा थाना अंतर्गत राँची रिंग रोड में ग्राम तुरूप के पास स्वर्णरेखा पुल के पास स्वर्णरेखा होटल के समीप नागा साधुओं के द्वारा एक चार पहिया वाहन को रोककर छलपूर्वक कुछ रूपये एवं सोने की अंगुठी छीन कर भाग गए थे। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया गया। इस सूचना का सत्यापन / उद्भेदन हेतु पु०उ० महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, राँची एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण राँची के निर्देशानुसार छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस उपाधीक्षक महोदय सिल्ली के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए अप्रा० अभि० 1. करन नाथ 2. बीरू नाथ 3. रजत नाथ, 4. आंशु नाथ, 5. सोनिक नाथ, 6. अथय नाथ, सभी सा० घोसीपुरा, पदार्थ धनपुरा, थाना पथरी (बंगला), जिला हरिद्वार (उतराखण्ड) से गिरफ्‌तार किया गया। इस काण्ड में लुटे गये रूपये एवं सोने की अंगुठी, चांदी की अंगुठी, नर कंकाल की खोपड़ी लाल धागा बांधा हुआ उनके पास से बरामद किया गया है।

 

मिली जानकारी में वादी गंगाधर चौधरी रामगढ़ से अपने घर साल्हन आ रहे थे कि समय करीब दोपहर 13.30 से 14.00 बजे के बीच अनगड़ा थाना अंतर्गत राँची रिंग रोड में ग्राम तुरूप के पास स्वर्णरेखा पास स्वर्णरेखा होटल के समीप पहुँचे थे कि नागा बाबा के भेष में 6 ठग खडे थे। वादी के गाडी को रूकवाया गया। गाड़ी रोकने पर उनलोंगो के द्वारा छलपूर्वक नगद 5000/- रूपये एवं सोने की एक अंगुठी छीन कर भाग गया। इस संदर्भ में अनगड़ा थाना में न्याय संहिता दर्ज किया गया है।

 

बरामदगी

1-काण्ड में लुटे गये कुल-2430 रूपये नगद,

2- एक चांदी जैसा धातु का बना गले का चेन,

3- एक चांदी जैसा धातु अंगुठी,

4- छो चांदी जैसे धातु का अंगुठी (पत्थर व मोती लगा)

5. एक चांदी जैसे धातु का बना ब्रेसलेट,

6- दो सोने जैसे धातु का बना रिंग (अंगुठी) जिसमें जय श्री राम लिखा हुआ.

7- एक पीतल जैसे धातू का अंगुठी

8- एक नर कंकाल की खोपड़ी लाल धागा लगा हुआ।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *