चोरी के तार के साथ 3 अपराधी हुए गिरफ्तार, 6 फरार

The Ranchi News
4 Min Read

रांची: इटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 30.05.2025 को वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम डोला में LT AB बिजली की तार की चोरी अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा किया जा रहा है।

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रॉची के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक बेड़ो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा ग्राम डोला पहुँच कर स्थानीय ग्रामीणों एवं बिजली विभाग के कर्मियों के साथ घेराबंदी कर चोरी कर रहे तीन अपराधकर्मियों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। चोरी के समान को ले जाने हेतु एक टेम्पु वाहन सं०-JH01FQ-1969 पर लोड चोरी के LT AB बिजली की तार एवं तार काटने का औजार एवं तीन मोबाईल को घटनास्थल से बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियो के अन्य साथी एवं बाकी चोरी के माल की बरामदगी के लिए गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही के आधार पर थाना कुडु, जिला लोहरदगा स्थित राजा कबाडी के दुकान से एक बंडल चोरी किये गये LT AB बिजली की तार की बरामदगी एवं पुंदाग ओ०पी०, जिला राँची स्थित इडरी गली नं0-03 इस्पात टॉवर के पीछे मां शितला इन्टरप्राईजेज नामक संजय कुमार, पिता गोरख प्रसाद के कबाड़ी के दुकान से (1) LT AB बिजली की तार दो बंडल (2) बिना कोटेट पैंथर बिजली तार तीन बंडल (3) बिना कोटेट चार प्लास्टिक बोरा में बिजली तार को बरामद किया गया। बरामद चोरी के तार का अनुमानित मुल्य करीब 8,50000/- (आठ लाख पच्चास हजार रूपये) हैं। उक्त तीनों अपराधकर्मियों ने पुछताछ में बताये कि यह गिरोह मुख्य रूप से रांची, गुमला, लोहरदगा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रो में बिजली तार की चोरी आदतन रुप से करते है। विगत कुछ महिनों में इनके द्वारा प्रमुख रुप से बेडो, नरकोपी, ईटकी, मांडर, रातु तथा गुमला एवं लातेहार जिले में बिजली तार की चोरी कर खपाया गया हैं। गिरोह में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। इस संबंध में उक्त कांड अंकित किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजी जा रही है।

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम पताः-

(1) दीपक दास उम्र करीब 40 वर्ष, पिता भोला दास, ग्राम कोकर चुना भट्टा, थाना सदर, जिला राँची

(2) सुखदेव उराँव उर्फ टोरचन उम्र करीब 25 वर्ष, पिता एतवा उराँव

(3) दीपु महली उम्र करीब 30 वर्ष, पिता खुदीया महली, दोनों ग्राम जोंजरो, थाना कुडू, जिला लोहरदगा

छापामारी में जप्त सामानो की विवरणीः-

1. चोरी किया गया LT AB बिजली का तार करीब 300 मीटर

2. चोरी किया गया अनकोटेट पैंथर बिजली का तार करीब 150 मीटर

3. बिजली तार कटिंग में इस्तेमाल दो कटर

4. चोरी की तार ढोने के लिये प्रयुक्त टेम्पो वाहन सं०- JH01FQ-1969

5. तीन मोबाईल फोन

छापामारी दल के सदस्य

1. पुलिस उपाधीक्षक बेड़ो राँची,

2. पुलिस निरीक्षक बेड़ो राँची।

3. थाना प्रभारी ईटकी राँची

4. थाना प्रभारी बेड़ो राँची

5. थाना प्रभारी नरकोपी राँची

6. पु०अ०नि० सुमित कुमार दास

7. पु०अ०नि० विवेक कुमार दुबे

8. स०अ०नि० किरण बारला

9. ईटकी थाना रिर्जय गार्ड के सशस्य बल आरक्षी-1694 आसित केरकेट्टा, आ0-1636 प्रवीण कुजुर, आ0-12679 वीर सिंह मुण्डा एंव चालक आरक्षी 3430 प्रभात कुमार पांडा

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *