पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हिनू , राँची में 57वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया

The Ranchi News
3 Min Read

रांची:: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हिनू , राँची में 57वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि, डी.पी. पटेल, उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय , राँची , विद्यालय प्राचार्य चंदन कुमार चौधरी, उप प्राचार्या नमिता भंज तथा गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्वलन के साथ हुआ। उप- प्राचार्या ने अपने स्वागत कथन में अभ्यागतों का स्वागत करते हुए सबको वार्षिकोत्सव की शुभाकामना दी तथा विद्यार्थियों के वर्ष पर्यंत किए गए विशेष प्रयासों का उल्लेख किया। इसके साथ ही, अतिथियों का हरित स्वागत करते हुए विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान के माध्यम से वातावरण को ऊर्जा से भर दिया।

इसके अनंतर प्राचार्य द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विशिष्ट उपलब्धियों का वर्णन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा प्राथमिक संभाग के ई-न्यूज़ लेटर तथा पीएम श्री गतिविधियों से संबंधित बुकलेट का अनावरण करते हुए सत्र-2024-2025 की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही, मैथ्स ओलंपियाड तथा JEE में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु विद्यालय के मंगलम कश्यप को सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात् विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे बांगला, गुजराती, झारखंडी, गोवन, हरयाणवी व राजस्थानी व अर्द्ध शास्त्रीय नृत्यों के द्वारा भारत के एकीकृत स्वरूप को दिखाने का प्रयास किया । तत्पश्चात् फोक मैस अप, माइम शो, लिलीपुट नृत्य तथा हिन्दी एकांकी प्रदर्शन ने दर्शकों को विस्मय-विमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने विगत सत्र के प्रदर्शन के आधार पर प्रथम पाली में प्राथमिक और माध्यमिक संभाग दोनों में अलकनंदा सदन तथा द्वितीय पाली में प्राथमिक संभाग में रमन सदन व माध्यमिक संभाग में स्वर्णरेखा सदन को विजेता घोषित किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने समस्त विजित छात्रों व विद्यालय परिवार को शुभकामनाएँ दीं तथा बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु स्वस्थ प्रतियोगिता तथा पाठ्येतर क्रियाकलापों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने राँची संभाग के प्राचीनतम विद्यालय के रूप में हिनू की 57 वर्षीय यात्रा की सराहना की तथा यह कहा कि नवीनतम शिक्षा पद्धति व आधारभूत संरचनाओं के उपयोग से यह विद्यालय अधिकाधिक संभावनाओं के प्राप्त कर सकता है।अंत में मुख्याध्यापक बी.के. मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन का कार्य मोहम्मद साबिर हुसैन तथा सुभाषिनी यादव ने किया।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *