राज्य भर में 45 असिस्टेंट जेलर और 1900 कक्षपालों की जल्द होंगी नियुक्तियां

The Ranchi News
2 Min Read

झारखंड: राज्य के 31 जेलों में असिस्टेंट जेलर और कक्षपालों की कमी को देखते हुए सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की अनुशंसा की है. कारा विभाग जल्द ही इसके लिए विज्ञापन जारी करेगा.

जानकारी के अनुसार, 45 असिस्टेंट जेलर और 1900 कक्षपालों की बहाली की जायेगी. इसके साथ ही जिला बल, होम गार्ड और उत्पाद सिपाही के पदों पर भी नियुक्ति होगी. इस प्रकार कुल लगभग 8000 पुलिसकर्मियों की बहाली एक साथ की जायेगी. कक्षपाल (सिपाही संवर्ग) पद के अभ्यर्थियों को दौड़, शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा में सफल होना अनिवार्य होगा. दौड़ प्रक्रिया को पहले की तुलना में सरल बनाया गया है. अब दूरी को कम और समय को अधिक किया गया है. पिछले बार उत्पाद सिपाही की दौड़ के दौरान एक अभ्यर्थी की मौत हुई थी. इसे देखते हुए प्रक्रिया को आसान किया गया है.

अब सिपाही भर्ती के लिए अप्लाई करनेवालों को दस किमी की दौड़ नहीं लगानी होगी, उन्हें सिर्फ 1.6 किलोमीटर दौड़ना होगा. पुरुष अभ्यर्थियों के लिए छह मिनट में 1600 मीटर की दौड़, जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए 10 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ तय की गयी है.

सूत्रों के अनुसार, उक्त 8000 पदों पर बहाली स्थायी आधार पर की जायेगी. होम गार्डों की नियुक्ति भी स्थायी रूप से की जायेगी.

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *