रांची:- सिकिदिरी थाना में आयुष ठाकुर के द्वारा पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया था। जिसमे आयुष कुमार ने फरहान खान, श्रीशांत करमाली, शेख जहीर, चन्दन गंझू, के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी कि इनके द्वारा चाकू एवं पंच (फाईटर) का भय दिखाकर घड़ी, चाँदी का चेन, मोबाईल एवं स्पीकर (साउण्ड बॉक्स) लूट लिया था। जिसके बाद मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के द्वारा ग्रामीण एसपी के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, इनके पास से कांड में लूटी गयी घड़ी, चांदी की चेन, मोबाईल एवं स्पीकर साथ ही घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल, चाकू एवं पंच (फाईटर) को बरामद किया गया। इसकी जानकारी ग्रामीण एसपी के द्वारा प्रेस वार्ता करके दी गई।
चाकू के बल पर लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीण एसपी ने किया खुलासा
