लोहे का एंगल चोरी करने वाले 3 अपराधी हुए गिरफ्तार

The Ranchi News
2 Min Read

रांची: प्रसांगिक कांड के वादी अखिलेश कुमार, पिता सहज नाथ महतो, सा० लावागडा, थाना बुढमू, जिला राँची के द्वारा थाना में दिये अपने लिखित आवेदन में उल्लेख किया गया कि जलवेरा फुल की खेती हेतु ये अपने जमीन पर सेड नेट ग्रिन हाउस का निर्माण करा रहे थे, जिसमें लगाने हेतु रखे लोहे का एंगल को दिनांक-24.06.2025 की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है।

उक्त कांड का उद्भेदन एवं सलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप-महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक राँची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रॉची के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक खलारी राँची के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त 1. कमल कुमार साहु, पिता अर्जुन साहु, सा० उमेडंडा, थाना बुढ़मू, जिला राँची. 2. तबरेज अंसारी, पिता स्व० असरूद्दीन अंसारी, सा० चकमे, थाना बुढ़मू, जिला राँची एवं 3. अंकेश कुमार साहु, पिता स्व० विष्णु साहु, सा० उमेडंडा, थाना बुढ़मू जिला राँची को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही के आधार पर कांड में चोरी की गयी लोहे का एंगल को बरामद किया गया। कांड में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अपराधकर्मी का नामः-

1. कमल कुमार साहु, पिता अर्जुन साहु, सा० उमेडंडा, थाना बुढमू, जिला रॉची

2. तबरेज अंसारी, पिता स्व० असरूद्दीन अंसारी, सा० चकमे, थाना बुढ़मू, जिला राँची

3. अंकेश कुमार साहु, पिता स्व० विष्णु साहु, सा० उमेडंडा. थाना बुढ़मू जिला राँची

बरामद सामान का विवरणः-

1. 48 पीस लोहे का एंगल (करीब छः फीट)

2. 12 पीस लोहे का एंगल (करीब पाँच फीट)

3. 04 पीस लोहे का एंगल (करीब तीन फीट)

छापामारी दल में शामिलः-

1. श्री राम नारायण चौधरी पुलिस उपाधीक्षक खलारी

2. पु०नि० शशि भूषण चौधरी, मांडर अंचल

3. पु०अ०नि० प्रभाष कुमार रवानी, प्रभारी थाना प्रभारी बुढ़मू

4. पु०अ०नि० रवि रंजन कुमार बुढ़मू थाना

5. स०अ०नि० रणविजय सिंह, बुढमू थाना

6. बुढमू थाना सशस्त्र बल

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *