2,57,200 रुपये के साथ 2 साईबर अपराधी हुए गिरफ्तार

The Ranchi News
3 Min Read

रांची: दिनांक 25/04/2025 को थाना प्रभारी, साईबर अपराध थाना रांची को आवेदक चुंडा पुर्ती उम्र 81 वर्ष पिता – स्व० गुणा पुर्ती, पता – H.E.C. कॉलोनी सेक्टर 1 धुर्वा के द्वारा एक आवेदन दिया गया जिसमें उन्होंने उल्लेखित किया कि दिनांक 05/04/2025 से 11/04/2025 के बीच मेरे दो बैंक खातों से 3,26,278 रुपये की अवैध निकासी हुई है। अनुसंधानकर्ता के द्वारा अनुसंधान के क्रम में तकनिकी साक्ष्य के माध्यम से ज्ञात हुआ कि वादी पैतृक ग्राम कुचीबेडा, पश्चिम सिंहभुम स्थित जिस ग्राहक सेवा केन्द्र से पैसा निकालते थे उसके संचालक प्रशांत खिलार एवं इनके भाई रुपेश खिलार मिलकर वादी के दोनों बैंक के ए०टी०एम० कार्ड का फोटों ले लिये एवं बैंक से रजिस्टर्ड एवं बैंक से रजिस्टर्ड मो0नं0 का पोर्ट कोर्ड लेकर दुसरे व्यक्ति के नाम से सिम को पोर्ट करा लिये। उसके बाद अपने दुकान के एक मोबाईल फोन में सिम लगाकर वादी का U.P.I. बना लिये एवं वादी के खाते से 3,26,278 रुपये की अवैध निकासी कर लिया। प्रशांत खिलार कें द्वारा वादी के खाता से दो लाख रुपये अपने भाई रुपेश खिलार के खाता में ट्रांसफर किया।

पुलिस उप-महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय राँची के द्वारा साईबर पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में पु०नि० मनिषा कुमारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा अप्राथमिकी अभियुक्त 1. प्रशांत खिलार 2. रुपेश खिलार दोनों पिता बागुन खिलार, पता उडिया टोला, ग्राम कोटगढ, थाना नोवामुंडी, जिला पश्चिम सिंहभूम को गिरफ्तार किया गया। जिन्होनें अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने अपराध को स्वीकार किया एवं इनके निशानदेही पर 2,57,200 रुपये तथा घटना में उपयोग किये गये मोबाईल फोन को बरामद किया गया। शेष राशि को अभियुक्तों के द्वारा अपने C.S.P. के ग्राहकों एवं अपने परिचितों के खाता में ट्रांसफर किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-

1. प्रशांत खिलार

2. रुपेश खिलार दोनों पिता बागुन खिलार, पता – उडिया टोला, ग्राम कोटगढ, थाना नोवामुंडी, जिला पश्चिम सिंहभुम, चाईबासा

बरामदगी:-

1. 2,57,200 रुपये

2. तीन मोबाईल फोन

3. तीन चेक बुक

4. चार पासबुक

टीम के सदस्यः-

1. पु०नि० मनीषा कुमारी

2. पु०नि० कुमार गौरव

3. पु०नि० पंकज कुमार

4. पु०नि० कविता मंडल

5. पु०नि० राहुल कुमार मिश्रा

6. साईबर अपराध थाना,

टेक्निकल टीम

1. आ० राजकुमार उरांव

2. आ० संदीप कुमार

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *