राँची:- डीआईजी सह रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा के नेतृव में दिनांक- 28-03-2025 को राजधानी में चोरों के मनोबल को तोड़ने की दिशा में रांची पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई।
कारवाई में शातिर चोर धीरज जालान सहित 11 को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोरों के पास से आठ दो पहिया वाहन(जिनमें से 5 बुलेट मोटर साइकिल) ,विदेशी करेंसी , 11 लैपटॉप ,100 मोबाइल फ़ोन ,नगद एक लाख 75 हजार सहित चोरी के दर्जनों दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार शातिर चोर धीरज जालान पर पूर्व में 40 से ज्यादा केस दर्ज है.