होल्डिंग टैक्स भुगतान में छूट के लिए 04 दिन शेष- रांची नगर निगम

The Ranchi News
2 Min Read

रांची: रांची नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए होल्डिंग टैक्स भुगतान में छूट की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गई है। सभी करदाताओं से अपील है कि ये निर्धारित समय सीमा के भीतर टैक्स का एकमुश्त भुगतान कर अधिकतम 10% छूट का लाभ प्राप्त करें।

> कर भुगतान के माध्यम और छूट दरेंः

रांची नगर निगम द्वारा नागरिको की सुविधा के लिए कर भुगतान के तीन प्रभावी माध्यम उपलब्ध कराए गए हैं, जिनके अनुसार छूट की दरें निर्धारित की गई हैं:

ऑनलाइन भुगतान (10% छूट):

नागरिक रांची नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.ranchimunicipal.com अथवा निगम के व्हाट्सएप चौटबॉट सेवा ‘RMC PAYMENT MITRA’ (मोबाइल नंबरः 8986627070) के माध्यम से टैक्स भुगतान कर सकते हैं।

जन सुविधा केन्द्र (7.5% छूट):

नगर निगम मुख्यालय तथा डोरंडा अंचल कार्यालय के जन सुविधा केन्द्रों पर जाकर भुगतान करने पर 7.5% की छूट प्राप्त होगी।

डोर-टू-डोर भुगतान (5% छूट):

निगम द्वारा अधिकृत एजेंसी मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड के कर संग्राहकों के माध्यम से भुगतान करने पर 5% की छूट मिलेगी।

➤ विशेष श्रेणियों हेतु अतिरिक्त छूटः

साथ ही, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर तथा सशस्त्र बलों से संबंधित नागरिकों को होल्डिंग टैक्स पर अतिरिक्त 5% की विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी (प्रासंगिक दस्तावेज प्रस्तुत करने पर)।

➤ होल्डिंग टैक्स भुगतान में छूट के लिए केवल 04 दिन शेष है। नागरिकों की सहूलियत को देखते हुए रांची नगर निगम कार्यालय एवं डोरंडा आंचल कार्यालय के जन सुविधा केंद्र अवकाश दिवस यथा 27.06. 2025 (रथ यात्रा), 29.06 2025 (रविवार) एवं 30.06.2025 (हुल दिवस) के दिन संचालित रहेंगे।

> रांची नगर निगम नागरिकों से अपील करता है कि वे समय पर टैक्स जमा कर इस विशेष छूट योजना का लाभ उठाएं और नगर के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

ऑनलाइन भुगतान सेवा का लाभ उठाते हुए अधिकतम छूट पायें।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *